अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद सीकर राजस्थान के पदाधिकारी
सीकर, [लिखा सिंह सैनी ] अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद सीकर राजस्थान के पदाधिकारी संरक्षक जालूराम बुरडक अध्यक्ष माम राज भूरिया, साचिव रामेश्वर रणवा कोषाध्यक्ष चेनसिहं, सुरेन्द्र महण, मण्डल अभियंता विरेन्द्र सिंह खीचर, अध्यापक सुरेश भाषकर, श्रीराम पिलानिया, रविन्द्र सिंह आदि ने संसद सदस्य सुमेधानंद सरस्वती स्वामी सीकर के सामने गुमसुदा सैनिक लास नायक रामकुमार सिंह ढाका नेतडवास धोद दिनांक 03.11.2016 से दक्षिण पश्चिम कमान जयपुर से ऑन ड्यूटी से मिसिंग हूवा था जिस को सेना ने भगोडा घोसित किया गया है। जब की वैशाली नगर थाना जयपुर में इस की रिपोर्ट दर्ज है। इस का केस संसद सदस्य को दिया गया है इस परिषद के द्वारा सभी केसो को लगा तार मोनेट्रिग किये जा रहे है। इस की पत्नी को पेशन व क्लेम नियमों के अनुसार लागु है। इसी गाव का सिपाई गुलजार अली संन 1981 गायब के है ये सैनिक बरेक जरनी काट कर अपनी डयुटी पर घर से चले गये थे ये सैनिक यात्रा के दोहरान गायब होना बताया गया लेकिन ये दोनो सैनिक ऑन ड्युटी से लापता थे आज तक इन की पत्नीयों को मिलने वाली पेशन व क्लेम नहीं मिला है इन केसो के बारे में एम.पी. के नोटीस में व इस परीषद के द्वारा आज पाँच महीनो से लगातार प्रयास किये जा रहे है कारण की जो सैनिक ऑन ड्युटी से लापता होने पर उनके परिवारो पेंशन व क्लेम लागू है। लास नायक विक्रम सिंह शेखावत संन् 2017 से लापता है इस की सी. बी.आई. जाच के लिए व अन्य गुमसुदा सैनिक को की जाच के लिए संसद व इस परीषद के सचिव रामेशर रणवा ने निस्वार्थ, निर्भीक, निस्पक्ष तरिके से सेनिको को न्याय दिलाने में अहम भूमीका निभाते है। जिन सेनिको की पेंशन व कागजातो की व अन्य समस्या होने पर जिला सैनिक कमान्डर हीर सिंह व सचिव अन्य बहुत से कार्य किये जा रहे है। इस परिषद का मुख्य लक्ष्य व ध्येय यह हर सेनिक की मदत की जा रही है। परिवारो से पास आमदनी व आर्थीक का कोई स्रोत नहीं है ये परिवार बहुत लम्बे समय से आर्थिक मानसीक प्रताडित है इन परिवारो ने सभी अपने लेवल पर बहुत पयास किये लेकीन सफलता नहीं मिली।