जिला कलक्टर ने ली बैठक
कहा- कोरोना गाईड लाईन की पालना नहीं करने पर होगी कार्रवाई
झुंझुनूं, जिले में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आए, इसके लिए जिला प्रशासन ने आज से सख्ती करने का फैसला लिया है। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरूओं और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला कलक्टर यूडी खान ने धर्मगुरूओं और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कोरोना गाईडलाईन की पालना करवाने में सहयोग करने की अपील की है। जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा कि 1 जनवरी यानी आज से वापस सख्ती बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालय में बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं करने देवें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस शनिवार से सख्ती बरतनी शुरू करेगी। बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे जाएंगे। कोरोना गाईडलाईन की पालना सख्ती से करवाई जाएगी। जिला कलक्टर ने बसों में बिना मास्क नहीं बैठने देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाने वालों को भी आगाह के बारे में आगाह किया कि आने वाले दिनों में वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को राशन डिपो से राशन की सप्लाई भी रोकी जा सकती है। बैठक में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखे जाने का सुझाव दिया। सीएमएचओ ने कोरोना गाईड लाईन के बारे में बताया।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की कोरोना के संबंध में जारी गाईड लाईन की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के भीड़-भाड़ वाले सावर्जनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद संबंधी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, त्यौहारों, शादी-समारोह में अधिकतम 200 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति होगी। उक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों की संख्या 200 से अधिक होने पर इसकी पूर्व अनुमति जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट से प्राप्त करना अनिवार्य होगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, ओमनाथ महाराज, शहर काजी शफीउल्लाह सिद्दकी, राजन चौधरी, मुरारी सैनी, डालमिया ट्रस्ट निरंजन, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ. वी.डी. बाजिया, सीडीईओ पितराम सिंह काला, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र राठौड़, नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़, एच.सी. रोहिला, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गण मौजूद रहे।