अपराधताजा खबरसीकर

सीकर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी का चालान मात्र चार दिन में किया पेश

सुरेन्द्र कुमार उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना खाटूश्यामजी ने बताया कि 30 जनवरी 20 19 को थाना खाटूश्यामजी जिला सीकर पर राजेश उर्फ राजेन्द्र पुत्र रमेश जाति काछी माली निवासी प्लाट न. 183 न्यू सागानेर रोड गुजर की थडी बाबा रामदेव नगर जयपुर थाना श्यामनगर जिला जयपुर सी.एच.सी खाटूश्यामजी मे एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे छोटे भाई मामा का लडका महेश अपने बच्चो के साथ बर्तन बेचने खाटूश्यामजी आया हुआ था। अपनी पत्नी व तीन बच्चीयों काली, बाजी उर्फ निशा और खुशी के साथ रा0बा0उ0प्रा0विद्यालय के सामने ग्राउण्ड मे तम्बू लगाकर ठहरे हुए थे। शाम करीब 8 बजे करीब महेश की बच्ची निशा को कालिया उर्फ करण गुजराती उम्र 28 वर्ष अपने साथ चोकलेट दिलाने के बहाने लेकर चला गया। काफी देर बाद तलाश किया तो कालिया उर्फ करण अलौदा तिराहे के पास स्थित शमशान घाट में बच्ची के साथ मिला जिसने चार साल की निशा के साथ बलात्कार किया जिससे उसके गुप्तांगों से खून आ रखा था जिसको सरकारी अस्पताल खाटूश्यामजी में लाये तो उसे जयपुर रैफर कर दिया जिसकी हालत गंभीर हैँ। कालिया उर्फ करण ने निशा के साथ गलत काम किया हैँ। रिपोर्ट पर तफतीश की गई, आरोपी करण उर्फ कालू उर्फ कालिया स्व. रामचन्द्र जाति काछी माली उम्र 28 साल निवासी धनाला थाना हलवड जिला मोरबी गुजरात हाल खाटूश्यामजी थाना खाटूश्यामजी जिला सीकर को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया जाकर 3 फरवरी 2019 को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जाकर 4 फरवरी 2019 को एडीजे पोक्सो कोर्ट सीकर में आरोपी करण उर्फ कालू उर्फ कालिया को पोक्सो एक्ट में पुलिस अधीक्षक सीकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना व वृताधिकारी वृत रींगस के निर्देशन में अनुसंधान पूर्ण कर मात्र 5वें दिन थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार थाना खाटूश्यामजी द्वारा चालान न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button