ताजा खबरसीकर

सीकर से भाजपा के सुमेदानंद सरस्वती जीते

शेखावाटी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

शेखावाटी के तीनों जिले सीकर, चूरू व झुंझुनूं में पिछले चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया। तीनों संसदीय क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी विजयी रहे। आज गुरुवार को जिला मुख्यालय के श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हुयी। जिसमें भाजपा के सुमेदानंद सरस्वती विजय घोषित किए गए। वहीं कांगे्रस प्रत्याशी सुभाष महरिया को हार का सामना करना पड़ा। मतगणना स्थल के आगे से जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने बेरिकेटिंग कर अवरोधक बनाए तथा वाहनों की आवाजाही रोक दी। पुलिस प्रशासन की ओर से मतगणना स्थल की सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए। मतगणना स्थल पर जाने वाले कार्यकर्ताओं की जांच कर प्रवेश दिया गया। चुनाव पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में कॉलेज में सीलबंद कक्ष जहां एवीएम रखी थी का पर्यवेक्षक ने जायजा लिया और जिला निर्वाचन अधिकारी के देखरेख में कक्ष खोला तथा एवीएम का मिलान कर गणना कक्ष में भिजवाया गया। सुबह से ही मतगणना स्थल के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी और हर किसी को परिणाम जानने की ललक बराबर बनी रही। प्रात: आठ बजने के साथ मतगणना का कार्य शुरू हुआ तो रूझान जानने के उत्सुक लोग टीवी से चिपके रहे। जिला मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत किया, आतिशबाजी की तथा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी ने आठों विधानसभा में लीड बनायी।

Related Articles

Back to top button