झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के नरेन्द्र कुमार विजयी

कांग्रेस के श्रवण कुमार को 302547 मतों से दी मात

झुंझुनू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना गुरूवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र कुमार ने कांग्रेस के श्रवण कुमार को 302547 मतों के अंतर से हराया। नरेन्द्र कुमार को कुल 738163 मत मिले, जबकि श्रवण कुमार को 435616 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार बीएमयूपी के अजय पाल को 4267, आरएमजीएलएमपी के कृष्ण कुमार को 798, आरटीओआरपी के डॉ. तेजपाल कटेवा को 803, निर्दलीय महंत आकाश गिरी को 617, निर्दलीय कैलाश कड़वासरा को 678, निर्दलीय गुरू गोकुलचन्द राष्ट्रवादी को 502, निर्दलीय बलदेव प्रसाद सैनी को 728, निर्दलीय भीमसिंह को 1238, निर्दलीय मोहम्मद यूनुस को 1438 तथा निर्दलीय श्रवण कुमार को 5582 मत प्राप्त हुए। नोटा विकल्प के लिए 8497 मत दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में नरेन्द्र कुमार को कुल 92774 मत मिले, श्रवण कुमार को 53949 मत दिए गए। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नरेन्द्र कुमार को कुल 100861 मत मिले, श्रवण कुमार को 67666 मत दिए गए। झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में नरेन्द्र कुमार को कुल 93145 मत मिले, श्रवण कुमार को 61748मत दिए गए। मंडावा विधानसभा क्षेत्र में नरेन्द्र कुमार को कुल 83717 मत मिले, श्रवण कुमार को 60017 मत दिए गए। नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नरेन्द्र कुमार को कुल 102448 मत मिले, श्रवण कुमार को 50281 मत दिए गए। उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में नरेन्द्र कुमार को कुल 84747 मत मिले, श्रवण कुमार को 42263 मत दिए गए। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में नरेन्द्र कुमार को कुल 83813 मत मिले, श्रवण कुमार को 37630, अजय पाल को 421, कृष्ण कुमार को 91, डॉ. तेजपाल कटेवा को 83, महंत आकाश गिरी को 51, कैलाश कड़वासरा को 81, गुरू गोकुलचन्द राष्ट्रवादी को 67, बलदेव प्रसाद सैनी को 73, भीमसिंह को 122, मोहम्मद यूनुस को 159 तथा निर्दलीय श्रवण कुमार को 622 मत प्राप्त हुए। नोटा विकल्प के लिए 952 मत दिए गए। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में नरेन्द्र कुमार को कुल 81489 मत मिले, श्रवण कुमार को 58419 मत दिए गए। डाक मतपत्रों के तहत नरेन्द्र कुमार को कुल 15169 मत मिले, श्रवण कुमार को 3643, अजय पाल को 72, कृष्ण कुमार को 10, डॉ. तेजपाल कटेवा को 19, महंत आकाश गिरी को 5, कैलाश कड़वासरा को 10, गुरू गोकुलचन्द राष्ट्रवादी को 0, बलदेव प्रसाद सैनी को 14, भीमसिंह को 2, मोहम्मद यूनुस को 5 तथा निर्दलीय श्रवण कुमार को 9 मत प्राप्त हुए। नोटा विकल्प के लिए 82 मत दिए गए।

Related Articles

Back to top button