समझौता नही हुआ तो ठेकाकर्मी 25 मई से बैठेंगे भुख हड़ताल पर
खेतड़ी नगर [हर्ष स्वामी ] केसीसी प्रोजेक्ट के अधीन कार्य कर रही निजी ठेका एसएमएस कंपनी के सैंकड़ों ठेकाकर्मी विभिन्न मांगों को लेकर एक माह से हड़ताल पर बैठे हुए है। लेकिन एसएमएस कंपनी व केसीसी प्रोजेक्ट के आलाधिेकारियों ने ठेककाकर्मियों की मांगों पर कोई विचार नही किया जिसके चलते ठेकाकर्मी शनिवार 25 मई से भुख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया। खेतड़ी कॉपर माइंस कांट्रेक्टर वर्कस यूनियन अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) जयपुर में ठेकाकर्मियों की मांगों को लेकर निजी ठेका एसएमएस कंपनी व केसीसी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के बीच समझौते को लेकर छठी वार्ता होगी। पूर्व में भी पांच वार्ता हुई लेकिन समझौता नही होने के कारण के 30 दिनों से ठेकाकर्मी हड़ताल पर बैठे हुए है। रविंद्र ने बताया कि 23 अप्रेल को करीब सात सौ ठेकाकर्मियों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए है। 24 मई को आरएलसी से छठी समझौता वार्ता है जिसमें ठेकाकर्मियों के अलावा एसएमएस कंपनी के आलाधिकारी व केसीसी मैनजमेंट के आलाधिकारी भाग लेगे। अगर इस में भी समझौता नही हुआ तो शनिवार 25 मई से ठेकाकर्मी भुख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।