राधाकिशनपुरा के त्रिमुर्ति मंदिर से कांवडियों का दल आज मंगलवार को रवाना हुआ। ये दल गोमुख से सावन के महीने में कांवड लेकर वापस सीकर पहुंचेंगा। इनको करीबन 20 से 25 दिन कांवड लाने में लग जायेंगे। इनका सफर 1800 से 1900 किमी तक रहेगा यह इनकी 8 वी पद यात्रा पर है। यद दल गंगोत्राी हरिद्वार आदि से कांवड ला चुके है। इनकी सावन के महीने में भगवान के प्रति आस्था रहती हैं। कांवड लाने वालों में सुरेश सैनी (अन्ना) कमलेश सैनी, महेश खीचड़ , गिगराज टेलर , राकेश सैनी, पन्ना लाल गुर्जर, संतोष गुर्जर, प्रहलाद सैनी , जितू सैनी, मनोज सैनी, विनोद सैनी, इन 11 जनों का त्रिमुर्ति मंदिर में पुजा पाठ कर यह दल रवाना हुआ रवाना करते वक्त पार्षद प्रेमचंद सैनी व वार्ड वासी मौजूद थे।