राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान 2018 के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ के न्याय क्षेत्र में मंगलवार को ग्राम पंचायत बाय के अटल सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 101 निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किये जिसमें गैस चल्हा, सिलेण्डर, रेगुलेटर, लाईटर महिलाओं के हाथों में सौंपा तो चेहरों पर खुशी झलकने लगी। इनमें से 85 गैस एजेंसी आईओसी, 8 रामगढ़ इण्डेन, 8 खाटूश्यामजी की बीपीसी द्वारा जारी किये गये। जिला कलेक्टर ने शिविर का अवलोकन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि उज्जवला योजना के कारण पेड़ों की कटाई कम होगी, स्वास्थ्य पर धुंए के कुप्रभाव से बचने के अतिरिक्त माताओं, बहनों का रसोई कार्य आसान होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 15 विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्य किये जा रहे है जिनका लाभ शिविरों में उपस्थित होकर उठा सकते है। जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने शिविर में बताया कि उज्जवला योजना के तहत पात्र परिवारों का विस्तार कर सामाजिक एवं आर्थिक सर्वे 2011 में शामिल परिवारों के अतिरिक्त जिले के समस्त अन्त्योदय परिवारों, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ प्राप्त करने वाले परिवारों तथा अनुसूचित व जन जाति के परिवारों को शामिल किया गया है।
शिविर में 11 पट्टे वितरण किये गये इसी प्रकार 7 आंगनबाड़ियों को गोद लिया भामाशाहों का सम्मान किया गया, पेयजल वितरण के लिए दो नलकूपों को 11 केवी की 5 किलोमीटर विद्युत लाइन डालकर जोड़ा गया जिससे निरन्तर सप्लाई होती रहेगी। 5 पुराने राजस्व दावों का निस्तारण, धारा 136 के खाता दुरस्ती के 188 मामलों का , 15 पेंशन स्वीकृति जारी, 5 का खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़े, 188,1253 बंटवारे की 2 फाईलों का एवं 1 अपील निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही आवेदन फार्म भरवाये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, तहसीलदार रेखा यादव़ ,विकास अधिकारी राजू सैनी सहित आयुर्वेद, पशु पालन चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, जलदाय, विधुत, श्रम, सांख्यिकी आदि विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर मौके पर समस्याओं का समाधान किया।