चिकित्साताजा खबरसीकर

सीकर के बच्चों को जयपुर में होगा निशुल्क इलाज

चिकित्सा विभाग ने ह्रदय रोग से पीड़ित 40 बच्चों को उपचार के लिए भेजा जयपुर

सीकर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित किये गए बच्चों को उपचार के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जयपुर भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले से आरबीएसके के तहत रेफर ह्रदय रोग से पीड़ित 40 बच्चों व उनके अभिभावकों को रविवार को कार व बस के द्वारा जयपुर भेजा गया है। जिला एवं प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका ने बताया कि राज्य सरकार एवं सत्य साईं ट्रस्ट के द्वारा जयपुर में आयोजित ह्रदय रोग शिविर में सीकर जिले के उक्त बच्चों का निशुल्क उपचार होगा। जिले भर से आरबीएसके के तहत ह्रदय रोग से रेफर किये गए पीडित बच्चों को बस एवं कार के द्वारा रविवार को प्रातः 7:00 बजे जयपुर के लिए रवाना किया गया। सत्य साईं ट्रस्ट द्वारा जयपुर में आयोजित हो रहे ह्रदय रोग निदान शिविर में सीकर जिले के 33 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

Related Articles

Back to top button