ताजा खबरसीकर

प्रदेश स्तरीय समारोह में सीकर की टीम सम्मानित


तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्ययोजना में किया बेहतर काम

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने किया सम्मानित

सीकर, तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत 31 मई को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस समारोह के दौरान तीन कैटेगरी में सीकर जिला प्रथम स्थान पर रहा।
अभियान के तहत बनाई गई 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत आल ओवर गतिविधियों में सीकर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस पर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणाए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी व एनटीसीपी टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
वहीं 30 अप्रेल प्रदेश भर में हुई चालान काटने की कार्रवाई में सीकर में 300 से अधिक चालान काटने पर जिला औषधि नियंत्रक बलदेवा राम को सम्मानित किया गया। वहीं अभियान के दौरान तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत प्रचार प्रसार कार्य मे सीकर प्रथम रहा। उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला आईईसी समन्वयक कमल गहलोत को प्रदेश स्तरीय समारोह में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पुरस्कार प्राप्त करने वाली चिकित्सा विभाग की टीम में एनटीसीपी के जिला समन्वयक डॉ संजय शर्माए शिव सिंह शेखावत दिन दयाल लुगरिया, शकुंतला देवी भी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button