झुंझुनूताजा खबर

सिंघाना में भामाशाह कर रहे हैं मदद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा कि कोई भूखा न सोए इसके लिए

सिंघाना, कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा कि कोई भूखा न सोए इसके लिए भामाशाह आगे आकर गरीबों की मदद करने की अपील के बाद क्षेत्र में कई भामाशाह आगे आए हैं जो मास्क सैनिटाइजर व खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं। गुजरवास के पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर ने गुजरवास पंचायत के 100 घरों मे खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए हैं जिनमें 10 केजी आटा मसाले व अन्य सामग्री हैं। शिव कॉलोनी की विष्णु धाम सेवा समिति ने भी 32 परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया है। सचिव धर्मपाल सैनी ने बताया यह वितरण कार्य लगातार जारी रहेगा जिससे कोई गरीब भूखा न सोए। थानाधिकारी प्रमोद चौधरी नायब, तहसीलदार रूप चंद मीणा व पटवारी जगदीश राशन वितरण में सहयोग करने के लिए साथ में रहे। सिंघाना की बालाजी सेवा समिति भी पिछले 2 दिन से खाद्य सामग्री का वितरण कर रही है। नीलम टेंट हाउस के संचालक बिल्लू सैनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में दस हज़ार मास्क बांटकर लोगों में कोरोना वायरस से बचाने की पहल कर रहे हैं। राशन वितरण करने वालों सहयोग करने वालों में दाताराम भाटी, राजेश शर्मा, राकेश जांगिड़, प्रदीप गुर्जर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button