कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ
चूरू, जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जिला कलक्टर संदेश नायक के नेतृत्व में जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचाने का काम सतत जारी है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने आमजन से अपील की है कि जिले में लॉक डाऊन के दौरान किसी प्रकार की खाद्यान्न की कमी आने वाली नहीं है, लेकिन अनावश्यक खरीदने और संग्रहण की प्रवृत्ति नहीं रखें। अपनी आवश्यकताओं को थोड़ा सीमित करें और कोशिश करें कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना पड़े। जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण का काम जिले में आज शुक्रवार को भी जारी रहा। जिला प्रशासन, भामशाहों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से राशन सामग्री वितरण का काम किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर गाड़िया लोहार, अग्रसेन नगर, प्रतिभा नगर आदि क्षेत्रों में एसडीएम अवि गर्ग के नेतृत्व में जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जोशी, राजीविका के बजरंग सैनी, जय पंडित, संदीप शर्मा, रफीक चौहान व क्याल परिवार के लोगों ने इस दौरान सहयोग किया।