सिंघाना. गर्मी शुरू होते ही बुहाना उपखंड में पेयजल संकट गहराने लगा है। क्षेत्र में भूजल स्तर गहराने से कुएं सुखने लगे लोगों को पीने का पानी भी दस रूपए मटके के हिसाब से टैंकरों से खरीदना पड़ रहा है। सिंघाना व आस-पास के गांवों में पेयजल किल्लत के चलते महिलाएं चिलचिलाती धुप में मटके सिर पर रखकर दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर है। शुक्रवार को कुठानियां गांव में मेघवाल बस्ती की महिलाएं पानी के लिए बोरवेल पर पानी के लाईन लगा कर खड़ी हुई है। पानी को लेकर क्षेत्र में काफी मारा मारी मची हुई है।