चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सिंघाना में मिला डेंगु का पॉजीटीव मामला

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] कस्बे में एक ड़ेगु का रोगी मिलने का मामला सामने आया है रोगी के डेंगु होने की सूचना के बाद से चिकित्सा विभाग हकरत में आ गया है। विभाग ने अपनी टीमों को भेजकर कस्बे में फोगिंग भी करवाई है। अस्पताल प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि वार्ड 2 निवासी उन्नती पुत्री विधाधर शर्मा की तबीयत खराब होने पर उसे जयपुर ले जाया गया। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान जांच में डेंगु पॉजीटीव होना पाया गया। विभाग के कर्मचारी अनिल गुर्जर के नेतृत्व में वार्ड 2, विकास मार्केट, पुराना बस स्टैंड आदि स्थानों पर फोगिंग करवाई गई। एलएचवी अन्मा मैथ्यु ने वार्ड दो के करीब पचास लोगों के ब्लड स्लाइड लेकर जांच करवाई जा रही है। भामाशाह स्वास्थ्य मार्गदर्शक हर्ष स्वामी कस्बे के लोगों को ड़ेगु की बिमारी के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है वही चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा नालियों में तेल का छिडक़ाव भी करवाया जा रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button