सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] देश का 72वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कस्बे के माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक बिशनाराम चौधरी, न्यू ईडन स्कूल में अनिल गोदारा, कैम्ब्रिज शिक्षण संस्थान में रहीश यादव, विश्वभारती स्कूल में कृष्ण कुमार यादव, संस्कार स्कूल में विजेन्द्र सैनी, एमबीएल शिक्षण संस्थान में परमानंद शास्त्री, बाबा हनुमानदास स्कूल में नगेन्द्र धनखड़, टैगोर पब्लिक स्कूल में प्रदीप शर्मा, मनोज आईटीआई में पूर्व प्रधान शिवचंद चाहर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में पूर्व सरपंच रोहिताश्व धायल, नरेश कन्या महाविद्यालय में सुरेश पांडे, आर्य कॉलेज में सचिव बन्नेश्वरी आर्य, चेतक पब्लिक स्कूल डुमौली खुर्द में चिरंजीलाल कुमावत, कृष्णा स्कूल में रामनिवास दौराता, सद्गुरू कॉलेज में रामानंद शर्मा, मुरादपुर के राआउमावि में प्रिंसीपल गोविन्द स्वामी, सिंघाना अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच कल्पना नायक, गुजरवास पंचायत में सरपंच सरिता देवी, भैसावता ग्राम पंचायत में सरपंच सुनिता सहारण, ढ़ाढोत अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच ऊषा पायल ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान सेना से रिटायर्ड परमेश्वर भाटी ने अपने निवास स्थान पर ध्वजारोहण किया जिसमें मौहल्ले के युवाओं ने भाग लिया। बजरंग दल के नेतृत्व में युवाओं ने सिंघाना से बुहाना तक तीन सौ फिट लम्बे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।