अपराधझुंझुनूताजा खबरपरेशानी

सिंघाना पुलिस करे तो क्या करे -मंदबुद्धी महिला को लेकर असमंजस में

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला

दिमागी रूप से कमजोर व मंदबुद्धी अनजान महिला को लेकर पुलिस असमंजस की स्थिति में है बुहाना एसडीएम अवकाश पर है जबकि खेतड़ी एसडीएम मामले को अधिकार क्षेत्र से बाहर बता रहे है ऐसे में पुलिस मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को लेकर कहां जाए। एचसी सत्यवीर ने बताया की गुरूवार सांय किसी ने दूरभाष पर सुचना दी कि कस्बे के बड़े मौहल्ले में एक अनजान औरत घूम रही है। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक अधेड़ महिला घुम रही थी पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर पता चला की उक्त महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जो कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी। पुलिस महिला को थाने ले आई वहां पर उसको खाना खिलाया तथा महिला कांस्टेबल को बुलाकर उसको सुलाया। शुक्रवार सुबह पुलिस महिला को लेकर बुहाना एसडीएम कार्यालय पहुंची जहां पर एसडीएम अवकाश पर हाने के कारण खेतड़ी पहुंचे जहां पर एसडीएम साहब ने कहा कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। पुलिस महिला को वापस थाने ले आई ऐसे में पुलिस उक्त महिला को लेकर कशमकश में है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button