अपराधझुंझुनूताजा खबर

सिंघाना से सात क्विंटल नकली पनीर पकड़ा

मेवात इलाके से दो गाड़ियों में भरकर ला रहे थे पनीर

सिंघाना, अगर शादियों में आप पनीर की सब्जी खा रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि हरियाणा के मेवात इलाके से भारी मात्रा में नकली पनीर की सिंघाना, चिड़ावा, खेतड़ी इलाके में सप्लाई हो रही है यह सच साबित हुआ है। रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की कार्रवाई के अभियान के तहत सिंघाना के बुहाना मोड़ पर दो गाड़ियों में मेवात इलाके से लाया जा रहा करीब सात क्विंटल नकली पनीर पकड़ा गया है हालांकि यह पनीर तो पकड़ा गया इससे पहले नकली पनीर की खूब सप्लाई होती है स्पेशल टीम की कार्यवाही में मेवात इलाके के ही पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जाकिर खान, राज खान, आजाद जुम्मा खान निवासी नंगला गुर्जर थाना फिरोजपुर जिला नूह मेवात, हरियाणा शकील निवासी खेड़ी कला मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया। पिकप व वैन सहित दो गाड़ियां भी जप्त की गई। 20 लोहे के प्लास्टिक के बक्सों में नकली पनीर भरा हुआ था खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पनीर की जांच की तो बदबूदार व नकली पनीर निकला। सिंघाना पुलिस व झुंझुनूं स्पेशल पुलिस टीम ने जप्त पनीर को खड्डा खोदकर नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई में थानाधिकारी प्रमोद चौधरी, स्पेशल टीम इंचार्ज वीरेंद्र यादव, एसआई कल्याण सिंह, हरिराम, सत्यनारायण, प्रदीप डागर, शशिकांत शर्मा, अनिल ठोलिया अमित मोटसरा, पूरणमल, अमित कुमार, हनुमान, राजेश कुमार, विजेंदर टीम में मौजूद थे
शादी-विवाह के सीजन में खूब बिकता है नकली पनीर
सिंघाना कस्बे के बाजारों में  पनीर तीन सौ रुपए किलो तक बिकता है लेकिन नकली पनीर मेवात इलाके से  8o रूपए में लाकर एक सौ पचास रूपए से लेकर दौ सौ रुपए तक दुकानदारों को बेच कर चले जाते हैं स्पेशल टीम इंचार्ज वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया तीन दिन से मुखबीर द्वारा टीम को सूचना मिल रही थी कि मेवात इलाके से पनीर की भरकर दो गाड़ी आ रही है उसी दिन से रेकी करनी शूरू कर दी थी जब रविवार को हरियाणा नम्बरों की दो गाड़ियां सिंघाना के बुहाना मोड़ पर  आई तो इनको रुकवा कर तलाशी ली तो नकली पनीर भरा हुआ था

Related Articles

Back to top button