अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि बच्चें देश का भविष्य होते हैं, इनको मिलने वाली तालीम ही देश की तरक्की और विकास के लिए मील का पत्थर साबित होती है। इसलिए स्कूली शिक्षा का अपना अलग महत्व है। उन्होंने यह बात शनिवार को जिले की सिरियासरकलां की राजकीय उमावि में लंच विद लाडली कार्यक्रम के दौरान कही। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के तहत पहले अतिथियों ने बच्चों के साथ भोजन किया और उसके बाद सामान्य वार्ता के दौरान उनके सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर बच्चों को मिठाई का भी वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों का भी बहुत महत्व है, जो देश के भविष्य को सवारने का कार्य करते है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने इस कार्य को वे निरंतर तरक्की के साथ निभाए। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अम्मीलाल मूंड, प्रमोद आबूसरिया, शिक्षक फारूक, प्रिसिंपल इन्द्राज सिंह एवं ग्राम सरपंच विजय लोयल भी उपस्थित रहे और बच्चों का हौसल्ला बढ़ाया।