भारतीय स्किल डेवल्पमेंट कैंपस, जयपुर के द्वारा
बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान का अवलोकन डाॅं. जवाहर जांगीड़, प्रोफेसर, भारतीय स्किल डेवल्पमेंट कैंपस, जयपुर के द्वारा किया गया। अतिथि महोदय ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित माॅडलों की प्रशंसा करते हुए संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण की सराहना की। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों व स्टाफ सदस्यों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मेहनत ही वह कर्म है जिसके माध्यम से लगातार उन्नती के रास्ते खुलते है, जो मेहनत करते हुए अपने कार्य में परांगत हो जाता है और कुशलता के साथ अपने कार्य को करता है। ख्याति प्राप्त करने के लिए अपने कौशल को बढाये जिसके पास कौशल है उसको रोजगार तलाशने की आवश्यकता नहीं है उसकी प्रसिद्धि दूसरे लोग करते है कार्य कुशलता व कार्य मे प्रवीणता ही उसको ख्याति प्राप्त करवाती है और आगे बढने का रास्ता तैयार करती है, इसके साथ ही उन्होने प्रशिक्षणार्थियों को निरन्तर प्रयास करते रहने पर बल दिया, दूसरे क्या सोचते है उनकी बातों को नजर अन्दाज करते हुए निरंतर प्रयास जारी रखकर सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व संस्थान सीएफओ विकास खटोड़, प्राचार्य कुम्भाराम एवं आईटीओटी प्राचार्य सतवीर कड़वासरा द्वारा अतिथि महोदय का स्वागत करते हुए बताया कि 30 वर्षो तक डाॅं. जांगीड़ भारतीय नौसेना में कार्यरत रहे है इस दौरान वह भारतीय उच्चायोग, नाइजीरिया में डीफेंस एडवाइजर पद पर भी कार्यरत रह चुके है।