जिले की तीनो नगर निकायों पर दोनों प्रमुख दलों में है सीधा मुकाबला
झुंझुनू, प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत जिले की 3 स्थानों पर भी मतदान हुआ था जिनमें झुंझुनू जिला परिषद एवं पिलानी और बिसाऊ की नगर पालिका शामिल है। इन तीनों स्थानों पर ही कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला है लेकिन झुंझुनू नगर परिषद की सीट के परिणाम को लेकर लोगों में जिज्ञासा बनी हुई है। आपको बता दें कि झुंझुनू नगर परिषद के अंदर कुल 60 सीटों में 34 सीटों पर कांग्रेस ने सफलता प्राप्त की है जबकि भाजपा के खाते में सिर्फ 10 सीटें गई है। वही निर्दलीयों ने 16 सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसी स्थिति में देखा जाए तो कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है लेकिन किसी भी प्रकार की राजनैतिक उलटफेर से बचने के लिए कांग्रेस ने अपने पार्षदों को बाड़ाबंदी के तहत रणथंबोर और जयपुर के क्षेत्र में भेजा हुआ है। रणनीति के तहत मतदान वाले दिन ही कुछ समय पूर्व ही उनको झुंझुनू लाया जाएगा। वही लोगो में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि भाजपा ने बतुला को टिकट दिया है जो कि निर्दलीय प्रत्याशी है इसके साथ 10 सदस्य भाजपा के हैं लेकिन जन चर्चाओं के अनुसार कांग्रेस के पार्षदों में से 9 पार्षद जो कुरैशी समाज के हैं वह क्रॉस वोटिंग कर बतुला का साथ देंगे। ऐसी स्थिति में परिणाम कुछ भी हो सकता है। लिहाजा झुंझुनू नगर परिषद के सभापति को लेकर लोगों के मन में लगातार जहा जिज्ञासा बनी हुई है। वहीं बिसाऊ नगरपालिका की बात करें तो कांग्रेस से मुस्ताक अली वहीं भाजपा से हारून खत्री के बीच मुकाबला है। पिलानी नगरपालिका के लिए भाजपा के मनोज कुमार और कांग्रेस के हीरालाल के बीच मुकाबला है। अब झुंझुनू नगर परिषद से कांग्रेस गायेगी जीत का ‘नगमा’ या बतुला बनाएगी भाजपा की बात यह देखने वाली बात होगी।