ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा
बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित संस्थाओं शिव ओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णा देवी माहेश्वरी फार्मसी कालेज एवं बगड़ आई.टी.ओ.टी मे जारी व्यवसायिक कौशल एवम् दक्षता (जागरूकता) प्रदर्शिनी के द्वितीय दिन संस्थान में राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय, भड़ौंदा खुर्द, चावो वीरों सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बगड़, के.एस. इंटरनेशनल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, कालीपहाड़ी एवं पीरामल बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बगड़ के छात्र, छात्राओं व शिक्षकों सहित लगभग 266 आगुन्तको ने संस्थान के भिन्न-भिन्न वर्क शॉप लैब में ट्रेनेस द्वारा तैयार किये गए मॉडल्स और चार्ट्स का अवलोकन किया। जिसमें संस्थान का माॅडल रूम मुख्य आकर्षण रहा। जिसमें संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार माॅडलों का संग्रह किया गया है।नवीन माॅडलों में आई.टी.ओ.टी एलेक्ट्रिशन व्यवसाय के द्वारा तैयार ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट सिस्टम, फिटर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों लैथ मशीन से तैयार माॅडल, मैकेनिक डीजल के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा इसरो के राॅकेट का माॅडल, आई.टी.ओ.टी. प्रशिक्षणार्थियो द्वारा तैयार सोलर पावर प्लान्ट एवं ग्रीन हाउस का मॉडल बच्चों में काफी आकर्षण का केन्द्र रहा। अवलोकनकर्ताओ ने प्रशिक्षणार्थियों की प्रशंसा करते हुए सराहना की।