करियर महाविद्यालय में
झुन्झुनूं, दुराना स्थित करियर महाविद्यालय में ‘‘स्पोट्र्स मीट – 2020’’ का शुभांरभ हुआ। दो दिवसीय इस खेल-कूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया थे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्था के संरक्षिका विनोद ढूकिया, कॉलेज प्राचार्य डॉ. संदीप मिठारवाल थे। मुख्य अतिथि इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने खेल-कूदो के महत्व के बारे में बताया। उन्होनें बच्चों की ईमानदारी से खेलने की शिक्षा दी। संरक्षिका विनोद ढूकिया ने छात्र-छात्राओं को आपसी भाइचारे से खेलने की आवश्यकता बताई। उन्होनें कहां की खेलने से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. संदीप मिठारवाल ने छात्र-छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिये शुभकामनाऐं दी। उन्होनें बताया कि स्पोट्र्स मीट में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, 150 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लम्बी कूद आदि खेलों का आयोजन किया जायेगा। प्रथम दिन फाइनल फाइटर्स व चैम्पीयन इलेविन के बीच क्रिकेट खेला गया जिसमें इलेविन व फस्र्टईयर स्टारस के बीच खेले गये मैच में चैम्पीयन इलेवन टीम विजेता बनी। विजेता टीमों के बीच दूसरे दिन बुधवार को फाइनल मैच खेले जायेगें। छात्राओं द्वारा खेले गये खो-खो में बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्राऐं विजेता बनी। दुसरे दिन कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़, लम्बी कूद आदि खेलों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।