झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले में अब तक महंगाई राहत कैम्पों में 1 लाख 98 हजार 441 परिवार हुए लाभान्वित

झुंझुनू, जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प में अब तक 280 कैम्पों में एक लाख 98 हजार 441 परिवार लाभान्वित हुए, जिनको 8 लाख 68 हजार 762 गांरटी कार्ड हुए जारी किए गए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 132816, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 160625, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 17035, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के 155656, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के 54243, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के 91340, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 72987, महात्मा गांधी मनरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 16776, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 6659 कार्ड जारी किए गए।

Related Articles

Back to top button