झुंझुनूताजा खबर

35 वर्षो से राजस्व रिकॉर्ड में गलत दर्ज था नाम, नहीं मिल रहा था योजनाओ का लाभ

शिविर में कुछ ही देर में करवाया गया दुरूस्त

झुंझुनू, जिले में चल रहे महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांव के संग अभियान में शनिवार को पिलानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डुलानिया में गुवारिया परिवार के धर्मवीर, बाबूलाल, विद्याधर, अंजू के पिता व संतरा देवी के पति का नाम लगभग 35 वर्षो से राजस्व रिकॉर्ड में श्रीचंद दर्ज था, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। शनिवार को महंगाई राहत कैंप में उन्होंने यह पीड़ा शिविर प्रभारी एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ को बताई। जिस उन्होंने तुरंत राजस्व रिकॉर्ड में नाम दुरूस्त करवाकर श्रीराम करवाया। अब इन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसी प्रकार मनोहर के पिता का नाम सेडूराम के बजाय सोहन व मेवसिंह का नाम उमेद सिंह दुरूस्त किया जाकर राहत प्रदान की गई। सभी लाभार्थियाें ने इतनी जल्दी कार्य होेने पर खुशी व्यक्त की और राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button