ताजा खबरसीकर

अब तक 30 हजार 776 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज पॉजीटिव पाये गये

सीकर, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुमित्रा ने बताया कि लम्पी स्कीन डिजीज से लडी  जा रही जा रही जंग में सीकर जिले में शुक्रवार को 1675 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज से प्रभावित पाये गये है तथा अब तक 30हजार 776 लम्पी स्कीन डिजीज पाये गये है,  जिनका उपचार चल रहा है, जिसमें से 8 हजार 737 गौवंश रिकवर हो गये है  तथा लम्पी स्कीन डिजीज से बुधवार को 119 पशुओं की मृत्यु हो गई है।   

Related Articles

Back to top button