चुरूताजा खबर

सोशियल डिस्टेंस की पालना के लिए टेक्नोलोजी के माध्यम से मनाया जन्मदिन

शिवकुमार गोस्वामी ने

रतननगर, [शंकर कटारिया ] कस्बे के समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी ने अपना जन्मदिन अनूठी पहल कर टेक्नोलोजी के माध्यम से मनाते हुए टेक्नोलोजी के सकारात्मक उपयोग का संदेश दिया।गौ सेवा भक्त एवं समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी ने वैश्विक संकट के इस पीड़ादायी समय में सोशियल डिस्टेंस की पालना करते हुए स्वास्थ्य एवं जीवन सुरक्षा के विषय पर बीमा की महता भी समझाई। जूना अखाड़ा के सचिव एवं भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत परशुराम गिरि मठाधीश श्री मठ कनाना ने टेक्नोलोजी के माध्यम से आयोजित इस सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी बंधुओं को आर्शीवाद देते हुए ईश्वर से सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना की तथा अपने आर्शीवचन में कहा कि नशा सभी रोगों की जड़ है अतः इससे बचना चाहिए उन्होनें समाज को नशा मुक्ति का संदेश भी दिया। अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज माननीय सिद्धेश्वर पुरी जोधपुर ने शिवकुमार गोस्वामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी बंधुओं को एवं नारी शक्ति को इस वैश्विक संकट के समय में साहस से मुकाबला करने एवं सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानी बरतनें की सलाह दी। अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज माननीय सिद्धेश्वर पुरी ने टेक्नोलोजी के माध्यम से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए इसके सदुपयोग के लिए प्रेरित किया। टेक्नोलोजी के माध्यम से आयोजित इस सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम में चूरू से समाज सेवी देवेंद्र जोशी आपणी पाठशाला चूरू से दीनदयाल सैनी, हरीश पुरी, दीनदयाल सैनी, चंद्रकांत वर्मा, गोपी शर्मा रतननगर भाजपा से निर्मल सैन, प्रमोद जांगिड़ व नारायण इंफोटेक कम्प्यूटर ऐजुकेशन के निदेशक शंकर कटारिया एवं रतननगर सेवा संघ से विनोद तंवर, बनवारी पारिक, श्रवण इंदोरिया, पुष्यमित्र परमार, रमेश बागला सहित दिल्ली, गुड़गांव एवं राज्य के विभिन्न स्थानों में रह रहे महानुभावों एवं मातृ शक्ति ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन योगेश शर्मा एवं अभिषेक गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी ने टेक्नोलोजी के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल सभी का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button