निर्धन या घुमन्तू परिवारों के लिए
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता में विद्या भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भामाशाह राजेन्द्र खेतान एवं इनके चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से निर्धन या घुमन्तू या जिनके घर मे प्रकाश की व्यवस्था नहीं है ऐसे 20 परिवारों को सोलर लैम्प का वितरण किया गया। स्मरण रहे विद्या भारती पूरे देश में अपने 30000 विद्यालयों के माध्यम से लाखों परिवारों को ऐसी सोलर लैम्पो का वितरण कर रहा है। इसके तहत सीकर जिला में 360 लैम्प दिये गये जिनमें रांता आदर्श विद्या मंदिर को 20 सोलर लैम्प वितरण हेतु उपलब्ध करायी गई। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नंद किशोर तिवाङी ने बाकायदा सर्वे करवाकर दांता घाटवा एवं आसपास के गांवो के आवश्यकमंद परिवारों में 20 परिवारों का चयन किया। आज कोरोना की गाइडलाइंस तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीकर जिला घुमन्तू टीम के सदस्य प्रो• राम कुमार चेजारा, घाटवा के गो सेवक मदन शर्मा, बहरीन प्रवासी भंवर लाल व गोविंद कुमावत तथा स्थानीय व्यवसायी सुरेन्द्र सिंह व परमानंद कुमावत के सानिध्य में सोलर लैम्प का वितरण किया गया। मां भारती व सरस्वती के धूप व दीप प्रज्जवलन के बाद प्रो• चेजारा ने घुमन्तू समाज व गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की दयनीय स्थिति बतायी और इनको मुख्यधारा में लाकर समाज के अन्य वर्गो के समकक्ष लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। दांता के समाजसेवी तथा भामाशाह खेतान परिवार द्वारा इस संदर्भ में किये जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य ने विद्या भारती द्वारा देश में किये जा रहे शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला और खेतान परिवार के ‘ नर सेवा नारायण सेवा ‘ के लक्ष्य को सराहनीय मार्ग बताया। सभी आगंतुक 20 लाभार्थी परिवारों को सोलर लैम्प के साथ एक-एक विद्यालय में तैयार जामुन को पौधा भी देकर उसे अपने निवास स्थान पर लगाने व पालने की अपील की गई। आज का सेवा कार्य इस क्षैत्र का अनूठा कार्यक्रम था जिसके लिए विद्या मंदिर का स्टाफ व दांता का खेतान परिवार धन्यवाद के पात्र है।