मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूँककर सौंपा ज्ञापन
चूरू, [दीपक सैनी ] भाजपा स्वच्छ भारत अभियान प्रकल्प के जिला प्रमुख भंवर गुर्जर के नेतृत्व में वार्ड 33 की महिलाओं एवं पुरुषों ने गहलोत सरकार के विरुद्ध हल्ला बोला तथा बिजली के बिल माफ करने के लिए आक्रोश रैली निकाली। गहलोत सरकार होश में आओ होश में आकर काम करो, गरीबों के बिजली के बिल माफ करो जैसे नारे लगाते हुए हाथ में स्लोगन लिखी हुई तख्ती लेकर कलेक्ट्रेट से लेकर जयपुर रोड़ स्थित बिजली बोर्ड तक हाथों में पुतला लिए हुए आक्रोश रैली निकाली। सभी महिलाओं ने अपने हाथों में बिजली के बिल ले रखे थे। रैली के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका तथा विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस अवसर पर भंवर गुर्जर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 भीषण गर्मी के चलते आम आदमी आर्थिक रूप से भी ग्रसित है। पूर्व में कांग्रेस में अपने जन घोषणापत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की घोषणा की थी। दुर्भाग्य से 20 महीनों की सरकार ने अलग-अलग समय में 70 पैसे प्रति यूनिट तक वृद्धि की है इस 6 फरवरी 2020 को राज्य के एक करोड़ तीस लाख उपभोक्ताओं पर बिजली दर फिक्स चार्ज पर 12 प्रतिशत बढ़ोतरी कर 70 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दरों में वृद्धि हुई है। 1400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार घरेलू उपभोक्ताओं पर डाल दिया है कोरोना के काल में राज्य की जनता ने 4 माह की बिजली बिल माफ करने व फिक्स चार्ज 2.97 पैसे प्रति यूनिट माफ करने की मांग की थी। दुर्भाग्य से राज्य सरकार ने मांगों को ठुकरा दिया वहीं फ्यूल चार्ज जो भाजपा के राज में 30 पैसे यूनिट था उसको बढ़ाकर 10 पैसे प्रति यूनिट कर दिया। इन सभी कारणों से घरेलू उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ा है राज्य सरकार ने फरमान जारी करके कोरोना काल खंड में 3 माह के स्थगित बिजली के बिलों को 31 जून तक जमा कराने के आदेश जारी कर एवं स्थाई शुल्क के नाम से प्रत्येक उपभोक्ता से 2000 से 5000 रूपए तक वसूल कर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक भार डाल दिया जिससे आम गरीब आदमी भी आहत हो चुका है। ज्ञापन में मांग की गई कि कोरोना काल के अंतर्गत गरीब मजदूर वर्ग उपभोक्ताओं के 4 माह के बिजली के बिल माफ करें, फ्यूल चार्ज एवं स्थाई शुल्क तथा प्रति यूनिट वृद्धि वापस ले अघोषित बिजली कटौती बंद करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो राजस्थान की आम जनता एक बड़ा संवैधानिक जन आंदोलन करेगी धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा हम भूख हड़ताल पर भी जाएंगे। इन मांगों को लेकर आज अधीक्षण अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चूरू को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में वार्ड 33 पार्षद लक्ष्मी देवी गुर्जर, प्रकाश नायक, आसिफ बिसायती, आबिद सब्जीफरोश, नवाब खां, सादीक सब्जी फरोश, ओम प्रकाश सैनी, बाबू सिक्का, संदीप चांवरिया, जैतून बानो, शहनाज बानो, जाकीरा बानो, जुलेखा बानो सहित वार्ड 33 की अनेक महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।