विद्या भारती द्वारा जरूरतमंद परिवारों को
रतनगढ(सुभाष प्रजापत) स्थानीय धानुका आदर्श विद्या मंदिर में आज विद्या भारती द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र के पास निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों को सौलर लालटेन का वितरण कार्यक्रम रखा गया । इस कार्यक्रम के मंचस्थ अतिथियों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक चेतन्य, स्थानीय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष भगवानदास सोनी , उपाध्यक्ष वासुदेव चाकलान , ओमप्रकाश जाँगिड़ , समाजसेवी वेदप्रकाश पंवार ने माँ शारदे के समक्ष दीपप्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण स्वामी ने मंचस्थ अतिथियों का परिचय करवाया , तथा प्रधानाचार्य सुनील कुमार महर्षि ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी । जिलाप्रचारक चैतन्य ने सौलर उर्जा के महत्व के बारे में तथा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बारे में अपने विचार रखें । इस कार्यक्रम में जरूरतमंद 20 परिवारों को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद खेतान के सौजन्य से सौलर लालटेन का वितरण किया गया । विद्यालय के आचार्य श्रीकृष्ण वर्मा ने सौलर लालटेन के उपयोग व रखरखाव के बारे में बताया । अध्यक्ष भगवान दास सोनी ने उपस्थित परिवारों का धन्यवाद दिया । इस अवसर पर जिला सचिव लक्ष्मणसिंह राठौड़ , प्रधानाचार्य लोकेश कुमार चौमाल , दिनेश शर्मा , नन्दकिशोर ताम्रायत , अर्चना इन्दौरिया , सपना शर्मा , निरंजन सैनी , संजय इन्दौरिया आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्यामलाल शर्मा ने किया ।