रोजगार कार्यालय की सजगता से हुआ राजकोष को लाभ
रोजगार कार्यालय की टीम ने ऑनलाइन जांच कर 13 लाख 40 हजार 600 रूपयों की वसूली कर राजकोष को पहुंचाया फायदा
जिले में 6093 बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा हैं भत्ता
झुंझुनू. जब सरकारी योजना में लाभ लेने की बात आती है तो हर कोई तैयार हो जाता है भले ही वह उस योजना के अंतर्गत पात्र है या नहीं । उद्देश्य होता है सरकारी खजाने से लाभ प्राप्त करना लेकिन रोजगार कार्यालय की सजगता ने बेरोजगार भत्ते के मामले की पूरी तरीके से जांच कर अपात्र युवाओं को चिन्हित कर लगभग साढे 13 लाख रुपये की वसूली कर राजकोष का नुकसान होने से बचाया है वही यह राशि अब पात्र युवाओं को मिल पाएगी । जो लोग सोचते थे कि सरकारी पैसे का ऐसे ही आनंद लिया जा सकता है उनको रोजगार कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने सबक भी सिखाया है । झुंझुंनू के रोजगार कार्यालय ने 13 लाख 40 हजार 600 रूपयों का राजकोष को फायदा पहुंचाया है। वही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा झुंझुंनू जिले के करीब 6093 बेरोजगार आशार्थियों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा हैं, जिले में बेरोजगारी भत्ते के रूप में एक करोड़ 91 लाख 78 हजार 848 रूपये बेरोजगारी भत्ते के दिएं जा रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव, सूचना सहायक जितेंद्र कुमार सहित पूरी टीम ने बेरोजगारी भत्ते के लिए किए गए आवेदनों की गंभीरता से जांच कर अपात्र पाएं गए आशार्थियों से वसूली कर 13 लाख 40 हजार 600 रूपये राजकोष में जमा करवाएं है।यादव ने बताया कि ऑनलाइन जांच में ऐसे आशार्थियों को चिन्हित किया गया जिनकी आय दो लाख से अधिक हो, परिवार के सदस्यों में दो सदस्य बेरोजगारी भत्ता ले रहे हो इस प्रकार के आवेदनों की गंभीरता से जांच की गई, इन व्यक्तियों का चिन्हिकरण कर इनसे रिकवरी ली गई। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में इस प्रकार के आशार्थियों की जांच निरंतर की जा रही हैं, और ऐसे व्यक्तियों का चयन कर लिया गया हैं और जल्द ही करीब 10 लाख रूपयों से अधिक की रिकवरी आगामी दिनों में की जाएगी।