झुंझुनूताजा खबर

सौम्या कुमारी दिल्ली में राजपथ पर मिलाएगी कदम से कदम

गणतंत्र दिवस समारोह में

झुंझुनूं, जिला मुख्यालय स्थित सेठ मोतीलाल (पी.जी.) महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट सौम्या कुमारी पुत्री जयसिंह का चयन दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की राजपथ परेड के लिए हुआ है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डी.एस. रूहेला ने बताया कि राजपथ परेड के लिए सम्पूर्ण भारत से कुल 106 कैडेट्स में से राजस्थान से 4 कैडेट्स का चयन हुआ है जिनमें झुन्झुनूं जिले की हमारी लाडली सौम्या कुमारी का चयन भी हुआ है। डॉ. रूहेला ने बताया कि राजपथ परेड के भव्य समारोह में भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष सहित देश-विदेश के गणमान्य महानुभावों के सामने लाल किले में 26 जनवरी को ये चयनित कैडेट्स परेड करेगें। महाविद्यालय के निदेशक-सचिव जी.एल. शर्मा ने सौम्या कुमारी के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए इससे महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। इसी प्रकार सेठ मोतीलाल टीचर्स एजुकेशन कॅालेज में महाविद्यालय में थल सेना दिवस के साथ खेल सत्र का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. दिनेश कुमार सिंह ने की। उन्होने बताया आज के दिन हमारी थल सेना की स्थापना की गई थी।

Related Articles

Back to top button