सीकर

दो बहनों की घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदौरी

पलसाना के पास भगतपुरा गांव में

सीकर [नरेश कुमावत] जिले के पलसाना के पास भगतपुरा गांव में एक भाई ने अनूठी पहल करते हुए बधुवार रात गांव अपनी बहन पूजा व हंसा की घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली। माता जमना देवी भाई सुभाष ने अपनी दो बहनों की बिंदौरी निकाल समाज को बेटियों से भेदभाव नहीं करने तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश देना चाहते है। भाई सुभाष ने बताया कि छोटी सी उम्र में हमें छोड़कर पिताजी का देहांत हो गया था। माता जी के आशीर्वाद है व इनके मार्गदर्शन से हमें पढ़ाया व आगे बेटियों को पढा लिखाकर बेटा बेटी में भेदभाव नहीं रखते हुए बेटीयो की बिंदौरी निकाली। आज के जमाने में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नहीं है। समाज में बेटियों को केवल पराया धन नहीं माना जाना चाहिए। बेटियां समाज को परिपूर्ण बनाने में अपना अहम रोल अदा करती है। बुगालिया परिवार की इस पहल की ग्रामीणों ने जमकर तारीफ की।

Related Articles

Back to top button