चुरूताजा खबर

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा – नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को विश्वास दिलाया कि देश सुरक्षित हाथों में हैं। भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में, नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर मंगलवार को तडक़े आतंकी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद अपनी पहली चुनावी जनसभा में मोदी ने राजस्थान के इस शहर में कहा, ‘‘चुरू की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। इसके साथ ही मोदी ने यह कविता पढ़ी सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है। न हम भटकेंगे न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे। मोदी ने कहा देश सर्वोपरि है। हमारे लिए देश से बढक़र कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है। मोदी ने कहा कि राजस्थान सरकार कल्याणकारी योजनाओं में सहयोग नहीं कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और आयुष्मान भारत योजना में सहयोग नहीं कर रही है जिसकी वजह से इनका लाभ राज्य के किसानों तथा आम जनता को नहीं मिला है। यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा ‘‘गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दो दिन पहले शुरू की गयी और इससे देश भर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपए की पहली किस्त पहुंच गई है। ‘‘लेकिन दुख की बात ये है कि परसों जिन एक करोड़ से अधिक किसान परिवारों को केंद्र सरकार की तरफ से सीधी मदद की पहली किस्त पहुंची, उनमें चुरू का, राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी है। राजस्थान की सरकार से किसानों की सूची मिलने का हमें आज भी इंतजार है।’’ मोदी ने आगे कहा मैं चूरू की धरती से राजस्थान की सरकार से आग्रहपूर्वक विनती करता हूं कि वह किसानों के हक की इस योजना को रोकने का काम न करें। राजस्थान के किसानों का नुकसान नहीं करें। प्रधानमंत्री ने कहा हमने किसानों के लिए जो योजना बनाई है उसका लाभ आपको निरंतर होगा। वह भले ही देर करें, लेकिन हम सूची लेकर रहेंगे और यहां के किसानों को लाभ पहुंचाकर ही रहेंगे। मोदी ने कहा किसानों का कल्याण, देश के गरीब का कल्याण हमारी सरकार के प्राथमिकताओं में है। लेकिन जब उनसे जुड़ी योजनाओं पर भी राजनीति की जाती है तब दुख होता है। इसके साथ ही मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए भी राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस योजना से देश भर के 13 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज मिल चुका है लेकिन इन 13 लाख लोगों में भी राजस्थान का एक भी भाई, बहिन या बच्चा नहीं है। ‘‘क्योंकि यहां की कांग्रेस सरकार ने इस योजना से जुडऩे में भी गंभीरता से नहीं दिखाई। मेरा राजस्थान सरकार से यह आग्रह है कि जल्द से जल्द आयुष्मान योजना से जुडक़र यहां के गरीब परिवारों के जीवन को आसान बनाए। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री अर्जून मेघवाल, सांसद राहूल कस्वां, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत पुष्प भेंट कर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button