चुरूताजा खबर

सोशल डिस्टेन्सिग की पालना करते हुये किया गया पौधारोपण

पर्यावरण दिवस पर

चूरू, पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 5 जून को अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अय्यूब खान एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार दड़िया तथा प्रतिभा नगर टीम के संयोजक देवेन्द्र जोशी द्वारा ए.डी.आर. भवन में सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुये पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर टीम प्रतिभा नगर आनन्द जोशी, सुरेश लाम्बा, राहुल महर्षि, पुलकित, कमल एवं ए.डी.आर. स्टाफ मौजूद रहे। अध्यक्ष अय्यूब खान द्वारा पौधों की महता पर प्रकाश डालते हुये पर्यावरण को बचाये रखने हेतु अधिक से अधिक पौधों को लगाये जाने की आवश्यकता बताई तथा प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित सभी को पौधों को लगाकर उनकी पूरी तरह से परवरिश किये जाने का आह्वान किया। श्रीमान अध्यक्ष महोदय के उक्त आह्वान पर श्री जोशी व उनकी टीम ने आश्वासन दिया कि वे आगामी चार माह 21000 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करेंगे। सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा उपस्थित सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी बच्चे की तरह परवरिश किये जाने हेतु प्रेरित किया गया ताकि पौधा पूरी तरह से तेैयार हो सके। इस अवसर पर पौधों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया तथा पौधों से हमें किस प्रकार जीवन मिलता, के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान अध्यक्ष महोदय अय्यूब खान एवं सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा टीम प्रतिभा नगर के बैनर ’’गाछ’’ का विमोचन किया गया तथा टीम प्रतिभा नगर द्वारा पौधे लगाये जाने एवं उनकी परवरिश किये जाने के कार्य की पहल को पर्यावरण को बचाये रखने में महती भूमिका बताई।

Related Articles

Back to top button