शेखावाटी आदिवासी मीणा समाज संस्था सीकर के तत्वावधान में
श्रीमाधोपुर (महेंद्र खडोलिया) पर्यावरण दिवस के अवसर जल बचाओ पेड़ लगाओ जीवन बचाओ समिति श्रीमाधोपुर एवं शेखावाटी आदिवासी मीणा समाज संस्था सीकर के तत्वावधान में देहदानी मंगेजा राम मीणा राजगढ़ जिला चूरु की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बजाज धर्मशाला श्रीमाधोपुर में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ,तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत व समिति अध्यक्ष परमानन्द सोनी द्वारा किया गया। ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जे पी सैनी के निर्देशन में संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल जयपुर की विशेषज्ञ टीम ने सुखबीर भाटी के नेतृत्व में40 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। देहादानी ने अपने जीवन में सौ बार रक्तदान किया तथा गौ सेवा व वृक्षारोपण करना जीवन का मुख्य लक्ष्य रहा। इन्होंने अपने जीवन में सात हजार पौधे लगाकर उनको पूर्ण पेड़ बनाया, इस अवसर पर जल बचाओ समिति के सदस्य वरिष्ठ सलाहकार रामजी लाल शर्मा प्रधानाचार्य, उमेश चूलेट,राजेश चूलेट प्रधानाचार्य, शिवकुमार वर्मा वरिष्ठ अध्यापक, सीताराम वर्मा वरिष्ठ अध्यापक,श्योलू राम सैनी,बन्शी लाल बींवाल,राजू बागवान,पी डी सैनी,यश सतीजा महेंद्र गोदारा,सुनिल भुराड़िया, डाक्टर मनोज मीणा मोहर सिंह खर्रा ,मक्खन लाल मीणा, राजेश मीणा आदि ने श्रमदान करके रक्तदान शिविर को सफल किया।