चुरूताजा खबर

एसपी पहुंचे कोतवाली थाने,संकट हनुमान मंदिर में चोरी का खुलासा करने पर पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

सीएलजी सदस्यों के साथ किया संवाद,

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ कोतवाली थाने पहुंचकर चुरु एसपी जय यादव ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाडनूं रोड़ के संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुई चोरी के प्रकरण का मात्र 6 घंटे में खुलासा करने पर थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा व उनकी टीम के सदस्यों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से सीसीटीवी कैमरे लगाने के अपील की,उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे अपराध रोकने में भी सहायक होते हैं।इसलिए उन्होंने व्यापारियों व आमजन से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की।साथ ही एसपी यादव ने कहा साइबर क्राइम को भी जागरूकता से बचा जा सकता है,इसलिए जागरूक रहे व किसी भी प्रकार से लालच में ना आये। इस दौरान एएसपी दिनेश कुमार, डीएसपी दरजाराम बोस सहित आदि मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने एसपी का स्वागत भी किया।

Related Articles

Back to top button