आधार नम्बर को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए
चूरू, फार्म 6बी में मतदाताओं के आधार नम्बर को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर 18 सितम्बर (रविवार) को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बताया कि 18 सितम्बर, 2022 (रविवार) को जिले के समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से फार्म 6बी में ऑनलाईन/आफलाईन माध्यम से उनके आधार नम्बर एकत्रित कर वोटर आईडी से लिंक करवायेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (19) सादुलपुर, (20) तारानगर, (21) सरदारशहर, (22) चूरू, (23) रतनगढ़ एवं (24) सुजानगढ़ की मतदाता सूची में मतदाताओं की प्रविष्टियों को प्रमाणित करने और भविष्य में उन्हें बेहतर चुनावी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मतदाता सूची में मौजूदा मतदाताओं की आधार संख्या को फार्म 6बी से एकत्रीकरण करने का कार्य 01 अगस्त, 2022 से ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से किया जा रहा है। मतदाता स्वयं भी ऑनलाईन माध्यमों यथा नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल, वोटर हैल्पलाईन एप तथा मतदाता पोर्टल से अपने आधार नम्बर को वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं।