सैम्पलिंग करवाने के लिए जिलेवासी दे प्रशासन का सहयोग
झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने गुरूवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कोविड 19 के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि 18 सितम्बर से 29 सितम्बर तक जिले में विशेष अभियान चलाकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग करवाने की कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 16 टीमों का गठन किया गया है। एक टीम एक दिन में 3 से 5 ग्राम पंचायतों में जाकर स्क्रीनिंग करने, सैम्पलिंग लेने सहित लोगों को कोविड 19 के संबंध में जागरूक करने का कार्य करेगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि एक टीम में पांच सदस्य होंगे, जिनमें स्थानीय आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, ए.एन.एम. जीएनएम, लैब टैक्निशियन शामिल होंगे। खान ने बताया कि यह टीम गांव में खांसी-जुकाम के लक्षणों वाले लोग, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग, गर्भवती महिलाएं, 60 साल से अधिक आयु के लोगों की स्कीनिंग करके रैण्डम सैम्पलिंग लेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि यह सैम्पलिंग संबंधित ग्राम पंचायत की पीएचसी या सीएचसी में होगी। इसके लिए अलग- अलग दिवसों को अलग टीमों की ओर से कार्य किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें और आगे आकर सैम्पलिंग करवायें ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे बिना कार्य के घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क का उपयोग करे तथा सरकार की गाईड लाईन की पालना करें।