टोडपुरा में विशाल चिकित्सा व रक्तदान शिविर सम्पन्न
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] निकटवर्ती ग्राम टोडपुरा में गुरुवार को स्वर्गीय जीवनी भैरूराम मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में स्वर्गीय भैरूराम मीणा भूतपूर्व सरपंच टोडपुरा की प्रथम पुण्यतिथि पर भेरूजी महाराज की बणी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में रक्तदान शिविर व विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। स्वर्गीय जीवनी भैरूराम मेमोरियल ट्रस्ट टोडपुरा के संयोजक डॉ. आशुतोष मीणा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 325 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ। विशाल चिकित्सा शिविर में जयपुर s.m.s. अस्पताल, धनवंतरी अस्पताल जयपुर, ट्रॉमा सेंटर जयपुर के चिकित्सकों की टीम के द्वारा ब्लड का संग्रह किया गया। इस विशाल शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की निशुल्क जांच की गई व दवाइयां वितरित की गई। गुरुवार को ही टोडपुरा गौशाला परिसर में बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा भजनों की रसगंगा प्रवाहित की गई। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले युवाओं को ट्रस्ट के संयोजक आशुतोष मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस दौरान विजय मीणा, सुनील मीणा, आलोक मीणा इलियास भाई, मो. साबिर, तोफिक खान, सुरेंद्र गुर्जर, हेमेंद्र गुर्जर, दलीप मीणा, लाला खटीक जयपुर, सहित कई युवाओं ने रक्तदान शिविर में आकर रक्त दान किया व सहयोग किया। इस मौके पर ट्रस्ट के संयोजक डॉ. आशुतोष मीणा के पिता विजय सिंह मीणा, भंवर सिंह धींवा टोडपुरा सरपंच, बागोरियां की ढ़ाणी सरपंच राजेंद्र सांखला, लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत, उपसरपंच सुरेंद्र मीणा सहित बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों ने रक्तदान शिविर साथ ही विशाल चिकित्सा शिविर में भाग लिया।