राजस्व अधिकारियों की बैठक में
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणों के साथ-साथ जिले के विकास से जुड़े महत्त्वपूर्ण कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न मसलों पर विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, सुजानगढ़ एसडीएम भागीरथ साख सहित एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं नगर निकाय अधिकारीगण मौजूद रहे। इस मौके पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें और अतिक्रमण के प्रकरणों को निष्पक्ष व प्रभावी ढंग से निपटाएं। राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाएं और काफी समय से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें निस्तारित करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समुचित मॉनीटरिंग करें और देखें कि सरकार की मंशा के अनुसार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे। विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कलक्टर ने कहा कि योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह देखें कि जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा कि दो महीने से अधिक के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता देकर निस्तारण करें। प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और यह कोशिश रहे कि लोगों की संतुष्टि का स्तर बेहतर हो। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाएं और सुनिश्चित करें कि जन सुनवाई में आने वाले लोगों को राहत मिले। जिला कलक्टर ने इस दौरान पेंडिंग लैंड कन्वर्जन, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जल जीवन मिशन, जनाधार सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्देश प्रदान किए गए।
इस दौरान चूरू एसडीएम सत्यनारायण, सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणिया, तारानगर एसडीएम प्रभजोत सिंह, राजगढ़ एसडीएम पंकज गढ़वाल, रतनगढ़ एसडीएम विजेंद्र सिंह, सरदारशहर एसडीएम पवन कुमार, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, पीएचईडी एसई जेआर नायक, सानिवि एसई शिशुपाल सिंह, सीडीईओ संतोष महर्षि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, चूरू तहसीलदार धीरज झाझड़िया सहित अधिकारीगण मौजूद थे।