महिला बाल विकास एवं अधिकारिता विभाग द्वारा
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] आठ मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शनिवार को ग्राम पंचायत कुली की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला बाल विकास एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में स्कूल में नो बैग डे पर खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन प्रधानाचार्य बाबूलाल जाट की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया, पर्यवेक्षक ताराचंद जांदू ने खेलकूद प्रतियोगिता जैसे खो-खो, रुमाल दुपट्टा, म्यूजिकल चेयर आदि खेल खिलाये गए और प्रतिभागियों व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, प्रतियोगिता में कक्षा पांच से बारहवीं की छात्राओं ने भाग लिया, इसके साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा बालिकाओं का हेल्थ कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य की जांच भी की गई और मेडिकल टीम ने किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी, प्रधानाचार्य बाबूलाल जाट ने शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ओर कहा कि शिक्षा विभाग से सम्बंधित जितनी भी योजनाएं है उनका लाभ हम विद्यार्थियों को समय-समय पर दिलवाते रहते है, पर्यवेक्षक ताराचंद जांदू ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में विद्यार्थियों को बताया की बालिका को छह किश्तों में पचास हजार रुपए दिए जाते हैं, पहली किश्त सरकारी अस्पताल में जन्म के समय और दूसरी किश्त एक साल यानी कि पहले जन्मदिन पर मिलती है, ये दोनों किश्तें दो हजार पांच सौ रुपए की मिलती है, इसके बाद बालिका को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाते है तो बाकी की किश्ते मिलती है, ग्राम साथिन मौसमी देवी ने उड़ान योजना के बारे में बताया कि हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने किशोरी ओर महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए उड़ान योजना की शुरुआत की जिसमें किशोरी ओर महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन मिलते है, डॉ कविता ने स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि हमें हमारे स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की जरूरत है, शरीर स्वस्थ रहेगा तो दैनिक दिनचर्या अच्छे से कर पाएंगे और पोषण तत्वों से भरपूर हेल्थी भोजन लेना चाहिए, सरकार मित्र एवं युवा विकास प्रेरक सागर नेमीवाल ने हाल ही में पेश हुए बजट के बारे में बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत अब पांच लाख की जगह दस लाख का निःशुल्क इलाज प्रत्येक परिवार मिल सकेगा, इसके साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत पांच लाख का बीमा भी किया जाएगा, जिस से प्रत्येक परिवार को सालाना दस लाख तक इलाज मुफ्त में मिलेगा, इसके साथ ही बहुत सी अंग प्रत्यारोपण भी अब इस योजना के अंतर्गत करवाया जा सकेगा, कार्यक्रम में बाबूलाल जाट, ताराचंद जांदू, मौसमी देवी, डॉ कविता देवी, लेब टेक्नीशियन अभिषेक चौधरी, इंद्रा नर्स स्टाफ, मनोज नर्स स्टाप, प्रेमलता देवी, सावित्री देवी, भंवरी देवी, ममता देवी, कार्यकर्ता दुर्गा देवी, संतोष देवी, आशा सुशीला देवी, हनुमान सिंह, नर्मदा, तेजपाल, बनवारी, रुकमा देवी, नेमीचंद वर्मा और विद्यालय की छात्राएं मोजूद रही ।