चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

आमजन की सेवा से बड़ा कोई शुकुन नहीं है – पीएमओ डॉ वीडी बाजिया

बिना अवकाश लिए विगत एक वर्ष से कार्य कर रहे हैं पीएमओ डॉ वीडी बाजिया

झुंझुनू, राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया विगत एक वर्ष से बिना अवकाश लिए रोगीयों की सेवार्थ अनवरत कार्यरत हैं। डॉ बाजिया ने बताया कि कोरोना की द्वितीय लहर के दौरान सरकार द्वारा अवकाश पर रोक लगाई गई थी तथा पीएमओ के पद पर रहने के कारण वीसी/मिंटिंग आदि में जाना पड़ता था। इससे रोगीयों को समय कम मिल पा रहा था। तो मैंने साप्ताहिक अवकाश को त्याग दिया।विगत एक वर्ष से बिना अवकाश लिए रोगीयों की सेवा में कार्य कर रहा हूं। डॉ बाजिया ने बताया कि आमजन की सेवा से बड़ा कोई शुकुन नहीं है। गौरतलब है कि बीडीके अस्पताल झुंझुनूं ने द्वितीय एवं तृतीय लहर में मेडिकल कॉलेज स्तर जैसी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई है। तथा विगत एक वर्ष में लगभग 03 हजार पौधारोपण कर हरित बीडीके अस्पताल बनाने की कोशिश जारी है। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि 300 बेड वाला बीडीके अस्पताल अब 500 बेड को आक्सीजन देने में सक्षम है।तथा पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू होने से अस्पताल में अध्ययन अध्यापन भी आरंभ हो चुका है। जिसमें केरला, हरियाणा, उत्तरप्रदेश समेत देश के विभिन्न भागों से 27 चिकित्सकों ने अडमिशन ले लिया है। डॉ बाजिया ने बताया कि पीएमओ के पद पर विगत एक वर्ष का कार्यकाल काफ़ी चुनौतीपूर्ण रहा है। इसमें द्वितीय एवं तृतीय लहर में आमजन को सेवाएं उपलब्ध करवाने में स्वास्थ्यकर्मियों का योगदान अतुलनीय रहा है। चिकित्सा की सेवाओं निरंतर विस्तार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button