झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्पोर्ट्स मीट-2019 में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

दुराना स्थित करियर महाविद्यालय झुन्झुनूं में शुक्रवार को स्पोर्ट्स मीट-2019 के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया व कॉलेज प्राचार्य डॉ. संदीप मिठारवाल थे। स्पोर्ट्स मीट-2019 में आयोजित किये गये खेलकूद प्रतियोगिताओं में से क्रिकेट मैच की विजेता टीम बॉस डलेविन किंग्स रही तथा उपविजेता टीम जूनियार डलेविन रही। छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में सुमति प्रथम स्थान पर तथा भारती योगी द्वितीय स्थान पर रही। छात्रों की लम्बी कूद में सौरभ खीचड़ व द्वितीय स्थान पर कुलदीप रहे। खो-खो की विजेता टीम रानी लक्ष्मीबाई रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश ओला ने खेल के जीवन में महत्व को बताया तथा सभी छात्र-छात्राओं को खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस समारोह इंजी. ढूकिया ने छात्र-छात्राओं को नियमित खेलने की शिक्षा दी व खेलों के बारे में विस्तार से बताया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. संदीप मिठारवाल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को बताया कि खेलों से जीवन का सर्वांगीण विकास होता है तथा अंत में सभी अतिथियों का ध्यन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राऐं तथा स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button