भजन संध्या का आयोजन
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] श्रीचौक वाले बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौक पर भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। जिसमें विभिन्न भजन गायकों ने अपने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। वीर हनुमाना , अति बलवाना और पधारो चौकवाले बालाजी, थाने कीर्तन में बुलावां बाबा आज जैसे भजनों की प्रस्तुति के बल पर देर रात तक श्रद्धालु डटे रहे। व्यास परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा व पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोषकुमार इंदौरिया सहित नगर के गणमान्य जनों ने ज्योत प्रज्ज्वलित की । आयोजन समिति के राहुल व्यास व कुणाल व्यास ने अतिथियों व भजन गायकों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर ललिता देवी व्यास ने जब भजन अंजनी का लाला, बड़ा मतवाला की प्रस्तुति दी तो उपस्थित मातृ शक्ति ने भी सुर में सुर मिलाए । कार्यक्रम संचालक कुलदीप व्यास ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में अखण्ड रामचरितमानस का पाठ , बालाजी , लक्ष्मीजी व शिव परिवार का अभिषेक , भजन संध्या व महाआरती जैसे धार्मिक् कार्यक्रम आयोजित हुए। मंदिर पुजारी घनश्याम शर्मा द्वारा आरती किए जाने के पश्चात श्याम परिवार के गायकों द्वारा प्रारम्भ किये गये कीर्तन में बालकृष्ण धर्ड , प्रकाश तोसावड़ , चंद्रप्रकाश धर्ड , देवकीनंदन सोनी , हेमन्त रूंथला , अमन मंगलहारा , एस पी वर्मा , संजय मुरारका व अतिथि कलाकार पवन रोड़ा ने अपने अपने भजनों की प्रस्तुतियां देकर बाबा को रिझाया ।