उपखंड की धर्म नगरी(छोटी काशी) के नाम से विख्यात मूंडरू ग्राम स्थित प्राचीन श्याम मंदिर में बैशाख माह की मोहनी एकादशी पर आस्थ का सैलाब उमडा। मंदिर पुजारी रामचन्द्र दास ने बताया कि एकादशी पर कलकत्ता से आये फूलो से बाबा का श्रृंगार किया गया। वहीं कलकत्ता, दिल्ली, यू.पी., शाहपुरा, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, श्रीमाधोपुर के भक्तो ने बाबा के दर्शन कर मन्नत मांगी। बजरंग लाल अमरसरिया ने बताया कि प्राचीन श्याम मंदिर के लिए श्रीमाधोपुर से हर एकादशी को नि:शुल्क बस लगाई जाती है जिसमें सैकडो भक्तो ने प्राचीन श्याम मंदिर मूडरू धाम, श्याम मंदिर रींगस धाम व रींगस भैंरू बाबा के दर पर शीश नवाया। यात्रा मे आये भक्तो का नाथूसर में शोभाग सिंह शेखावत ने शर्बत पिलाकर व रींगस में अमरसरिया परिवार ने नींबू की सिकंजी पिलाकर मनवार की। यात्रा में महिला मण्डल की उर्मिला जांगिड़, संतोष पारीक, मंजु कंवर, इन्दु टेलर, प्रेमलता कयाल, पुष्पा चौधरी, सुनिता शर्मा ने श्यामबाब के गाये भजनो पर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं माहोल भक्तीमय बन गया। यात्रा में पवन शर्मा, ताराचन्द जांगिड, सुरज्ञान चौधरी, गोपाल नांगलका, गीगराज महला, विनायक सैनी, सत्यनारायण शर्मा, टोडूराम जाट, श्याम पंसारी सहित सैकडो महिलाओ व बच्चों ने बाबा श्याम के दर्शन कर मन्नत मांगी।