फतेहपुर, संतों की तपोभूमि फतेहपुर में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास के पावन सानिध्य में सभी भक्तजनों के सहयोग से शनिवार रात्री को द्वितीय दिवस की रामलीला का मंचन हुआ। द्वितीय दिवस की रामलीला मंचन में रावण कुंभकरण विभीषण का जन्म तपस्या एवं वरदान एवं रावण का अत्याचार पृथ्वी की करुण पुकार और प्रभु राम जन्म एवं राम बाल लीला का मंचन किया गया। चतुर्भुज नारायण भगवान की सुंदर झांकी सजाई गई. मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे भजन गाकर चंद्र प्रकाश शास्त्री ने भक्तों को भाव विभोर किया। 32 साल बाद यह आयोजन होने से बहुत खुशी है और आसपास के गांव से भी श्रद्धालु इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य यजमान ओमप्रकाश पोद्दार मधूसूदन भिंडा,मुम्बई प्रवासी विनोद मोदी,महेश स्वामी, मोहन धानूका,जयकान्त नागवान,आदित्य डोकवाल, रमेश भोजक डॉ आरएन शर्मा, एडवोकेट गिरधारी निर्मल राजेंद्र शर्मा सुशील सोनी, मुन्ना खेडवाल मुन्ना भोजक डॉ निर्मल शर्मा,गिरधारी चोटिया,पार्षद सांवरमल सैनी,पार्षद दिनेश बियांला,कमल सैनी,शभुप्रसाद पारिक, अनेक गणमान जन उपस्थित रहे।