एकेडमी की बेटियां अब न केवल घर, स्कूल बल्कि कहीं भी बाहर बिना डर के आजाद घूम फिर सकेंगी क्योंकि उनके मन मे छुपे असुरक्षा के डर को खत्म करने के लिये संस्थान ने उसे सेफ्टी टिप्स देकर खुद की सुरक्षा खुद करने को तैयार कर दिया है। ऐसा करने से माता-पिता अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को भी बेटी की चिंता नही सतायेगी। स्टार एकेडमी की एकेडमिक डाइरेक्टर मोनिका निर्वाण ने बताया कि आये दिन होने वाली छेड़छाड़, शोषण और बलात्कार जैसी घटनाओं से न केवल बेटियां व माता पिता बल्कि स्कूल प्रबंधन भी खासा चिंतित रहता है। इस बात को मध्यनजर रखते हुए संस्थान बेटियों को खुद की सुरक्षा के लिये सेफ्टी टिप्स की ट्रेनिंग देने का फैसला किया। संस्थान ने आइसा इंटरनेशनल कम्पनी के ट्रेनर योगेश राजपूत व कोच लोकेश्वर को बेटियों की सेफ्टी ट्रेनिंग के लिये लगाया। बुधवार को सम्पन्न इस ट्रेनिंग में संस्था की सभी बेटियों ने बचाव की आधुनिक तकनीकी युक्त मुद्राओं से स्वयं के साथ खुद की शारीरिक सुरक्षा की ट्रेनिंग ली। निर्वाण ने बताया कि बेटियों के लिए इस सुरक्षा की बड़ी चुनोती का हल संस्थान ने निकाल कर अभिभावकों को भी चिंता मुक्त कर दिया है।