राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
चूरू, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने राज्य कर्मचारियों को अपना अंतिम बीमा घोषणा पत्र ऑनलाइन अपलोड करने के लिए कहा है। विभाग के सहायक निदेशक मंगतूराम चांवरिया ने बताया कि विभाग की ओर से जीपीएफ, राज्य बीमा का समस्त रेकार्ड स्कैनिंग कर एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। जीपीएफ की प्रथम कटौती से मार्च 2012 तक समस्त कटौतियां डीडीओ द्वारा प्रमाणित पासबुक एवं राज्य बीमा में अब तक जारी बीमानुबंधों को पूर्ण सत्यापन कर एसआईपीएफ पोर्टल पर फ्रीज करने का कार्य किया जा रहा है। अभियान में समस्त बीमेदारों एवं खातेदारों के खातों को अद्यतन किए जाने हेतु सभी राज्य कार्मिक अपनी बीमा रेकार्ड बुक एवं जीपीएफ पासबुक डीडीओ द्वारा प्रमाणित एसआईपीएफ पोर्टल पर ईबैग में अपलोड कराएं। एसआईपीएफ के नवीन वर्जन में एम्पलाई डैशबोर्ड में अपडेट ई-बैग यूटिलिटी में कार्मिक स्वयं अपनी जीपीएफ एवं राज्य बीमा पासबुक अपलोड करें। चांवरिया ने बताया कि जिन कार्मिकों ने बीमा की निर्धारित स्लैब से अधिक कटौती करवाई है. ये अपनी अंतिम बढ़ी हुई प्रीमियम राशि सहित अंतिम घोषणा पत्र सात दिवस में ई-बैग में अपलोड करें ताकि उनके बीमा अनुबंध पूर्ण किए जा सके।