झुंझुनूताजा खबरराजनीति

नांद में हुई जन आक्रोश यात्रा चौपाल

मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के

झुन्झुनूं, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के गांव नांद में जन आक्रोश यात्रा चौपाल हुई। इस कार्यक्रम की प्रभारी मधु कुमावत ने केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना जैसे हर घर नल से जल, उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि राज्य सरकार लूट, झुठ, कुशासन व भ्रष्टाचार के खिलाफ एक संदेश लेकर आई है। राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पर विश्वास किया लेकिन ज्योंही सरकार आई बिल्लीयों की तरह छीना झपटी चलने लगी कि मुख्यमंत्री कौन बने। अब मुख्यमंत्री के वो वादे जैसे छोटे बच्चों के लिए निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें देना, यूनिफॉर्म देना, दूध पिलाना एवं छात्रवृति देना ये भूल गये। आगे ढूकिया ने बताया कि पीएम मोदी की देन है कि यूक्रेन युद्ध के समय सब फसे छात्रों को सकुशल ही ऑपरेशन गंगा अभियान के माध्यम से सब सुरक्षित आ चुके है। कोरोन काल के समय भी फ्री वैक्सीन दी गई ये सब मोदी की विचारों व कार्यों के कारण ही सिद्ध हुआ है। आये हम सब सकंल्प लेते है इस बार मोदी सरकार ही बने। विधानसभा संयोजक महेन्द्र चन्दवा ने राज्य सरकार की विफलताओं को बताया एवं कहा कि जन आक्रोश यात्रा रथ यात्रा 11 गांवों में गुजरता हुआ गांव हमीरी कलां, कालेरा का बास, लूणा, खरकड़ी, जीत की ढ़ाणी, रीजाणी, हंसासरी, हंसासर, नांद में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर सुशीला सिगड़ा ने राज्य सरकार जनविरोधी नीतियों पर प्रकाश डाला। गिरधारी लाल खिचड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने डीजल, पेट्रोल व बिजली को महंगा किया। इस अवसर पर संजय चौपदार, पूर्व चेयरमैन राधेश्याम सैनी, हीरालाल नेमीवाल, मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार कालेर, राम नारायण महला, रामनिवास कालेर, रामधन कालेर, रामेश्वर कृष्णिया, मुकेश, निर्मल, रमजान अली, परमानंद, मुकेश दूत, मोहनलाल न्योला, मोहर सिंह, प्रकाश चंद्र भालोठिया, ओमप्रकाश दूत, चौथमल शर्मा, विनोद पूजारी, नेमीचंद कुमावत, जगदेव चाहर, श्योचन्द चाहर, चंद्रपाल सिंह, जगदीश सिंह नांद, कबूल सिंह, सुरेश सिहाग, बेगराज शर्मा, महेंद्र तिलोटिया, जितेंद्र टिलोटिया, धनसुख लोटसरा, अनिल बाबल, राजवीर बाबल, गोपीचन्द, नरपत सिंह शेखावत, राजकुमार सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, तेजपाल सिंह आदि कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन साथ रहे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र चन्दवा ने किया।

Related Articles

Back to top button