सीकर, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर 14 जनवरी 2025 मंगलवार को सीकर आएंगे। निजी सहायक असलम खान ने बताया कि बाजौर 14 जनवरी जयपुर से प्रात:10.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सीकर पहुंचेंगे तथा वेटर्नस डे पर शहीदों को पुष्पाजंली अर्पित , शहीद स्मारक सीकर, सर्किट हाउस सीकर में 12.15 बजे शहीद वीरांगनाओं और अलंकृत सैनिकों के सम्मान समारोह में भाग लेंगे। बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर सर्किट हाउस सीकर से दोपहर एक बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।